छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ITBP ने लगाया नागरिक कार्य योजना शिविर, बांटी गई निःशुल्क सामग्री

कोंडागांव जिले में जरूरतमंद नागरिकों के लिए नागरिक कार्य योजना शिविर लगाया गया, जिसमें सभी ग्रामीणों को उप सेनानी विक्रम सिंह ने वस्त्र, क्रीड़ा सामग्री, बागवानी, बर्तन, पानी टंकी, सिलाई मशीन आदि का निःशुल्क वितरण किया.

ITBP ने चलाया नागरिक कार्य योजना शिविर
ITBP ने चलाया नागरिक कार्य योजना शिविर

By

Published : Mar 5, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:50 PM IST

कोंडागांव: नक्सली विरोधी अभियान के लिए केशकाल विकासखण्ड के धनोरा गांव में जरूरतमंद नागरिकों के लिए नागरिक कार्य योजना शिविर लगाया गया. 29वीं वाहिनी ITBP बल के उप सेनानी विक्रम सिंह के नेतृत्व में सहायक सेनानी ललित कुमार ने सुबह 9 बजे से धनोरा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बिटाखोली, करारमेटा, अचलापारा, देवगांव और करमरी ग्राम पंचायत के जरूरतमंद नागरिकों के लिए शिविर लगाया गया.

ITBP ने लगाया नागरिक कार्य योजना शिविर

शिविर के दौरान 5 ग्राम पंचायतों के सरपंच अपने-अपने गांव से भारी संख्या में जरूरतमंद ग्रामीणों को लेकर पहुंचे और सभी ग्रामीणों को उप सेनानी विक्रम सिंह ने वस्त्र, क्रीड़ा सामग्री, बागवानी, बर्तन, पानी टंकी, सिलाई मशीन आदि का निःशुल्क वितरण किया.

नागरिक कार्य योजना शिविर आयोजित

वर्तमान में 29वीं वाहिनी ITBP बल ने धनोरा, फरसगांव, बड़ेडोंगर, उरेनंदाबेड़ा, और मुंजमेटा आदि ग्रामो में भी नागरिक कार्य योजना के शिविर आयोजित किये जा रहे हैं.

कई गांव से आए ग्रामीण हुए शामिल

शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं को संबोधित करते हुए उप सेनानी विक्रम सिंह ने ITBP बल और सरकार की ओर से किये जा रहे सामाजिक उत्थान के कार्यों और खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निवेदन किया. इस अवसर पर विक्रम सिंह उप सेनानी ITBP बल, ललित कुमार सहायक सेनानी धनोरा, प्रशांत मिश्रा थाना प्रभारी धनोरा, विभिन्न गांव से आये सरपंच और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details