छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरियाली बढ़ाने को घर-घर लगाए जा रहे पौधे, 900 घर किए गए चिन्हांकित - कोंडागांव

जिला कोंडागांव में उद्यान विभाग के उदार सहयोग से ग्राम पंचायत लंजोड़ा में निवासरत 900 परिवारों के घरों की बाड़ियों में लगभग 15 हजार फलदार पौधों का रोपण किया जाना सुनिश्चित किया गया.

हरियाली बढ़ाने को घर-घर लगाए जा रहे पौधे

By

Published : Jul 20, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 6:31 PM IST


कोंडागांव: जिले के लंजोड़ा ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया. इस पर जिला कोंडागांव में उद्यान विभाग के उदार सहयोग से ग्राम पंचायत लंजोड़ा में निवासरत 900 परिवारों के घरों की बाड़ियों में लगभग 15000 फलदार पौधों का रोपण किया जाना सुनिश्चित किया गया.

हरियाली बढ़ाने को घर-घर लगाए जा रहे पौधे

इस वृक्षारोपण समारोह में शामिल होने पूर्व सांसद करुणा शुक्ला व पद्मश्री सम्मानित धर्मपाल सैनी भी पहुंचे. इस महत्वाकांक्षी कार्य योजना को व्यवहारिक रूप देने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंजोड़ा के 700 छात्र-छात्राएं, स्काउट-गाइड , राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं, रेडक्रास सोसायटी और सभी स्कूल के विद्यार्थी व अध्यापकों ने सहयोग दिया, साथ ही समस्त ग्रामवासियों ने ,समाजसेवियों ने भी इस महत्वपूर्ण वृक्षारोपण समारोह में अपना योगदान दिया.

वृक्षारोपण समारोह की खास बात यह रही कि सभी पौधे गांव में चिन्हांकित किए गए 900 घरों में लगाए जाएंगे ताकि यह पौधे नष्ट न हो औप उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे.
बच्चों व ग्रामवासियों ने प्रण लिया कि वे रोपित किए गए पौधों की देखभाल भली-भांति करेंगे, उन्हें संवारेंगे, उन्हें बड़ा करेंगे.

वृक्षारोपण अभियान चलाकर किया लोगो को जागरूक

कार्यक्रम के सूत्रधार हरि सिंह सिदार ने बताया कि उनका लक्ष्य केवल 12000 पौधे ही ग्राम पंचायत लांजोड़ा में रोपित करने का नहीं है बल्कि वृक्षारोपण अभियान को अनवरत जारी रखना है. कई अन्य जगहों पर भी लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि पर्यावरण के हो रहे विनाश को रोका जा सके.

उन्होंने आगे बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम खाली जगहों, खेत खलिहानों या सड़क के किनारों में अभी न करके वे ग्राम के घर घर में वृक्षारोपण कर रहे हैं ताकि पौधे को सुरक्षा व देखभाल मिल सके. इसके लिए अभी ग्राम पंचायत लंजोड़ा के 900 घरों को चिन्हित कर उन घरों के बाड़ी व खाली जगहों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है और आगे भी इस मुहिम को जारी रखा जाएगा.

Last Updated : Jul 20, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details