कोंडागांव: जिले के लंजोड़ा ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया. इस पर जिला कोंडागांव में उद्यान विभाग के उदार सहयोग से ग्राम पंचायत लंजोड़ा में निवासरत 900 परिवारों के घरों की बाड़ियों में लगभग 15000 फलदार पौधों का रोपण किया जाना सुनिश्चित किया गया.
इस वृक्षारोपण समारोह में शामिल होने पूर्व सांसद करुणा शुक्ला व पद्मश्री सम्मानित धर्मपाल सैनी भी पहुंचे. इस महत्वाकांक्षी कार्य योजना को व्यवहारिक रूप देने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंजोड़ा के 700 छात्र-छात्राएं, स्काउट-गाइड , राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं, रेडक्रास सोसायटी और सभी स्कूल के विद्यार्थी व अध्यापकों ने सहयोग दिया, साथ ही समस्त ग्रामवासियों ने ,समाजसेवियों ने भी इस महत्वपूर्ण वृक्षारोपण समारोह में अपना योगदान दिया.
वृक्षारोपण समारोह की खास बात यह रही कि सभी पौधे गांव में चिन्हांकित किए गए 900 घरों में लगाए जाएंगे ताकि यह पौधे नष्ट न हो औप उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे.
बच्चों व ग्रामवासियों ने प्रण लिया कि वे रोपित किए गए पौधों की देखभाल भली-भांति करेंगे, उन्हें संवारेंगे, उन्हें बड़ा करेंगे.