कोंडागांव:छत्तीसगढ़ सरकार पशुओं के प्रति लगातार संवेदनशील नजर आ रही है. यहीं कारण है कि भूपेश सरकार ने आते ही अपने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के रूप में शुरू किया. इसके अलावा सड़कों पर घूम रहे मवेशियों से होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने और खड़ी फसल को नुकसान से बचाने के लिए रोका-छेका योजना की भी शुरुआत की, लेकन कोंडागांव के गौठानों में मवेशियों की स्थिति खराब है. यहां मवेशियों को ठीक से इलाज नहीं हो रहा है.
जिला मुख्यालय के नगर पालिका से संचालित गौठान में लाए गए मवेशियों की बदहाली प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना पर पलीता लगा रही है. रोका-छेका के तहत जिन मवेशियों को गौठानों में लाया गया है, उनमें कई मवेशी गंभीर रुप से जख्मी हैं, लेकिन उनके इलाज के लिए गौठान का संचालन करने वाली नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. यहीं नहीं कई मवेशी इलाज के अभाव में मरने की कगार पर पहुंच गए हैं.