छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजबंधा तालाब में शहरवासियों के लिए शुरू की गई वोटिंग

कोंडागांव में 21 एकड़ में फैले तालाब का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, जो कि लगभग पूरा होने वाला है. जिसमें तालाब की चारों ओर चौड़ा प्लेटफार्म बनाते हुए फुटपाथ और बागीचे का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही तालाब में बोटिंग के लिए प्रशासन की ओर से तालाब में 4-5 बोट लगाए गए हैं.

Boating started for residents at Rajbandha pond
राजबंधा तालाब में शहरवासियों के लिए शुरू किया गया नौकायन

By

Published : Nov 28, 2019, 7:17 AM IST

कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 के किनारे बसे तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य लंबे समय से किया जा रहा है. जो कि पूरा होने वाला है.

पूरा होने वाला है जलकुंभियों को हटाने का काम

दरअसल कलेक्टर नीलकंठ टेकाम और आमजनों के सहयोग से राजबंधा सरोवर का सौंदर्यीकरण जोरों पर है. वहीं जलकुंभियों को हटाने का काम पिछले 1 साल से किया जा रहा है. जो कि पूरा होने वाला है.

राजबंधा तालाब में शहरवासियों के लिए शुरू किया गया नौकायन

सौंदर्यीकरण का काम है जोरों पर

जलकुंभियों को तालाब से हटाकर गहरीकरण का कार्य प्रशासन और जन सहयोग से किया गया. वहीं तालाब के चारों ओर चौड़ा प्लेटफॉर्म बनाते हुए फुटपाथ और बगीचे का निर्माण भी किया जा रहा है.

दो करोड़ के प्रोजेक्ट से हो रहा है विकास कार्य

बता दें कि लगभग 21 एकड़ में फैले इस तालाब पर दो करोड़ के प्रोजेक्ट से विकास कार्य किया जा रहा है, ताकि इसकी सुंदरता में चार चांद लग सके.

पढ़े: बॉडी बिल्डर की मौत : दूसरे आरोपी पर शिकंजा कसने छत्तीसगढ़ पुलिस हुई मुंबई रवाना

वहीं लोगों की मांग पर तालाब में बोटिंग के लिए 4-5 बोट भी प्रशासन की ओर से तालाब में लगाए गए हैं. ताकि लोग बोटिंग का आनंद भी ले सकें. जबकि सुरक्षा के लिहाज से बोटिंग करने वालों को लाइफ जैकेट पहनाकर बोटिंग कराया जाएगा. वहीं आने वाले समय में मोटर बोट भी इस तालाब में चलाए जाएंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागांव में बसा 21 एकड़ में फैला यह तालाब संभाग में अपने आप में बहुत बड़ा तालाब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details