छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: PSC में गड़बड़ी को लेकर BJYM का हस्ताक्षर अभियान - लोक सेवा आयोग

भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. शनिवार को BJYM के कार्यकर्ताओं ने युवा अधिकार हस्ताक्षर अभियान चलाया है.

BJYM signature campaign
हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Mar 21, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 5:17 PM IST

कोंडागांव:भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में हो रही गड़बड़ियों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने केशकाल महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में भाग लिया.

PSC में गड़बड़ी को लेकर BJYM का हस्ताक्षर अभियान

केशकाल जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने बताया कि CGPSC की परीक्षा में चल रही अनियमितताओं और त्रुटियों के विरोध में यह अभियान चलाया जा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हमने प्रदेश सरकार पर लापरवाही को उजागर किया जा रहा है. इस अभियान में छात्र-छात्राएं हमारे साथ हैं. बघेल ने कहा कि इसे लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र भी लिखा है. पत्र के जरिए CGPSC परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग की गई है. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.

युवाओं के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

वीरेंद्र बघेल ने कहा कि पीएससी में ऐसी गड़बड़ियां आम हो गई है. यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी हमने तातापानी जैसे विषयों को उठाया था, लेकिन पीएससी की पारदर्शिता में आभाव छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक छिन रहा है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

भाजयुमो का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, पहले दिन युवा अधिकार हस्ताक्षर अभियान

भाजयुमो की मांग

  • सभी परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी अनिवार्य किया जाए.
  • प्रत्येक जिले में एक, अर्थात न्यूनतम 28 परीक्षा केन्द्र की तत्काल घोषणा की जाए.
  • हर परीक्षा में माइनस मार्किंग है या नहीं? इसे स्पष्ट रूप से प्रश्न पत्र के निर्देशों में भी लिखा जाए. ताकि युवा भ्रम के शिकार न हों.
  • एसआई परीक्षा, एसीएफ रेंजर भर्ती परीक्षा, व्यापम, विधानसभा जैसी सभी भर्ती परीक्षाओं के लंबित विज्ञापनों को तत्काल पूरा किया जाए.
  • कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वादे के अनुरूप बड़ी संख्या में शासकीय नौकरी के अवसर पैदा करे. समय सीमा के भीतर सभी नियुक्तियां पूरी करे.
Last Updated : Mar 21, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details