कोंडागांव:1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है. जिसे लेकर बांसकोट में बीजेपी नेताओं ने धान खरीदी का विरोध किया. बड़ेराजपुर ब्लॉक में धान खरीदी के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन पहले दिन बांसकोट खरीदी केंद्र को छोड़कर 6 केंद्रों पर बोहनी तक नहीं हो पाई. बांसकोट खरीदी केंद्र में सिर्फ 4 किसानों ने धान बेचा है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने 2500 रुपये में धान खरीदी का ऐलान किया था, लेकिन किसानों से 1815 रुपये और 1835 रुपये पर ही धान खरीदी की जा रही है. शेष राशि किसानों को बोनस के रूप में बाद में देने की बात कही जा रही है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश भर में आंदोलन कर रही है. कोंडागांव में रविवार को बीजेपी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और इसे किसानों के साथ धोखा बताया. इस संबंध में भाजपा प्रतिनिधियों ने खरीदी केंद्र पहुंच तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा.