कोंडागांव: प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य ईना श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की है. उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशान साधा. बीजेपी नेता ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप भी लगाए. ईना श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और बलात्कार को रोकने में राज्य की भूपेश सरकार पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है.
उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. पिछले दिनों हुए एक घटना को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में प्रसिद्ध कोरवा जनजाति की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और पिता-भाई की हत्या जैसी गंभीर अपराधिक घटनाएं हुईं हैं.
20 फरवरी को बीजेपी का भूपेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
बीजेपी महिला मोर्चा करगी प्रदर्शन
ईना श्रीवास्तव ने कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं को देखते हुए राज्य की भूपेश सरकार के विरोध में छत्तीसगढ़ भाजपा महिला मोर्चा 20 फरवरी को सड़क से सदन तक धरना प्रदर्शन करेगी. राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. प्रदेश महिला मोर्चा सदस्य ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनी है, तब से महिलाएं असुरक्षित हैं.
महिला मोर्चा नेता ने बताया कि हर वर्ग के लोग परेशान हैं. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है. कांग्रेस के राज में पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के के रूप में प्रसिद्ध कोरवा जनजाति की एक नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही है. जो पुलिस और सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है.