कोंडागांव : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टर कक्ष के सामने धरने पर बैठे रहे और जांच की मांग की है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि 'कोंडागांव जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 16 और 24 में जीत के बाद भी विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र न देकर टेबुलेशन में गड़बड़ी कर हारे प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दे दिया गया'