कोंडगांव : ट्रक से टकराई बोलेरो, हादसे में 8 लोगों की मौत - तीन लोगों की मौत
कोंडागांव में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है.
कोंडागांव : कोंडागांव के दुधगांव में हुए भीषण सड़क हादसे में 8लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोंडागांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शोक व्यक्त किया है वहीं कलेक्टर को हादसे में घायल लोगों के त्वरित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.
हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो दहिकोंदल गांव आसपास के हैं और कोंडागांव के किसी गांव में कार्यक्रम में आए हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी वापस लौट रहे थे, इसी दौरान कोंडागांव से पहले ही ट्रक से बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं जगदलपुर रेफर करने के दौरान भानपुरी में एक और व्यक्ति की मौत हो गई.
हादसे में 1लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.