छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: सेना और फोर्स में भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग - कोंडागांव में पुलिस भर्ती डेमी

कोंडागांव पुलिस ने आर्मी, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और पुलिस की नौकरियों में भर्ती की इच्छा रखने वाले नौजवानों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया. शिविर में प्रशिक्षण के लिए रेजिस्ट्रेशन कराने आए अभ्यर्थियों में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

Army, paramilitary force and police seeking youth will get training in kondagaon
सेना और फोर्स में भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

By

Published : Jan 11, 2021, 6:22 PM IST

कोंडागांव: पुलिस द्वारा आयोजित विशेष शिविर में बडेराजपुर, विश्रामपुरी, बांसकोट क्षेत्र के 120 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. एसपी सिद्धार्थ तिवारी की सुदूर अंचल के ग्रामों में जनचौपाल के दौरान यह मांग उठी थी. जिसमें कई नौजवानों ने आर्मी, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और पुलिस की नौकरियों में भर्ती की इच्छा जाहिर की.

युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

इस संबंध में कुछ दिन पहले धामनपुरी गांव में आयोजित एसपी सिद्धार्थ तिवारी की जनचौपाल में भी युवाओं ने ऐसे भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण की इच्छा जाहिर की थी. इस पर पुलिस अधीक्षक ने सीआरपीएफ कैम्प विश्रामपुरी में उक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था का वादा किया था. इसे लेकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में विश्रामपुरी कैम्प में ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

कोंडागांव: कानून व्यवस्था बनाए रखने साइकिल में गश्त पर निकले एसपी

महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

थाना विश्रामपुरी और बांसकोट क्षेत्र के गांवों के प्रतिनिधियों और आमजनों से संपर्क कर सशस्त्र बलों में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण व्यवस्था की जानकारी दी गई थी. शिविर में प्रशिक्षण के लिए रेजिस्ट्रेशन कराने आए अभ्यर्थियों में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. इसकी सराहना करते हुए अधिकारियों ने उचित व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है.

CRPF के मास्टर ट्रेनर्स को भी बुलाया गया

शिविर में आए अभ्यर्थियों के लिए मध्यान भोजन का आयोजन भी किया गया. यहां सीआरपीएफ 188वीं वाहिनी के मास्टर ट्रेनर्स को बुलाया गया था. ये ट्रेनर्स अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और भर्ती में ध्यान रखने वाली अन्य बातों की भी जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details