कोंडागांव: जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में खरीदी जोरों पर है. कोंडागांव धान उपार्जन केंद्र में 4 हजार 3 सौ 92 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. वहीं जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर कुम्हरपारा ग्राम पंचायत के धान उपार्जन केंद्र में भारी लापरवाही देखने को मिली है.
कोंडागांव: धान खरीदी केंद्र में प्रभारी कर रहे मनमानी, किसान परेशान
कोंडागांव के कुम्हरपारा ग्राम पंचायत के धान उपार्जन केंद्र में केंद्र प्रभारी की मनमानी से किसान परेशान हैं. केंद्र प्रभारी धान की बोरियों में 40 किलोग्राम धान की जगह 42 से 43 किलोग्राम धान भर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक किसानों के धान तराजू पर तौलने के दौरान प्रति बोरी 2 से 3 किलोग्राम धान ज्यादा भरकर उन्हें सील किया गया है. इस बात की सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र नेताम भौतिक सत्यापन करने मौके पर पहुंचे. सत्यापन के दौरान सील कि गए 3 से 5 धान की बोरियों में 40 किलोग्राम धान की जगह 42 से 43 किलोग्राम धान भरा पाया गया है.
इस बारे में जब केंद्र प्रभारी एसएल साहू से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से ही इनकार कर दिया. इस संबंध में जब हमने नोडल अधिकारी दीपा विश्वास से मोबाइल पर चर्चा करनी चाही तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया. और तो और मौके पर मौजूद कोंडागांव लैंप्स प्रभारी संतोष साहू ने केंद्र प्रभारी की लापरवाही से साफ इंकार कर दिया.