कोंडागांव : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रामदेव कृषि केंद्र के सामने एक अज्ञात ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है महिला को कुचलने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतिका का नाम सुमित्रा बघेल बताया जा रहा है, जो डोहलापरा (अडेंगा) की निवासी थी.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 अंतर्गत बेड़मा से केशकाल तक सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस कारण आए दिन यहां सड़क दुर्घटना होते रहती है. दुर्घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर बहाल किया गया.
लोगों की भीड़ में भाग निकला ट्रक ड्राइवर
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि मृतक महिला सुमित्रा बघेल डोहलापरा के आंगनबाड़ी में कार्यकर्त्ता थी, जो अपनी आंगनबाड़ी सहायिका जंता शोरी के साथ स्कूटी में बैठकर आ रही थी. इस दौरान सामने से एक ट्रक को आते देख स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वो बीच सड़क में गिर गई. इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद महिला को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसकी आड़ में अज्ञात ट्रक चालक भाग निकला.
पढ़ें:-रायपुर: 2 कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतिका के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं महिला के शव को केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरचुरी में रखा गया है.जिससे पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही फरार ट्रक और ट्रक चालक की पतासाजी की जा रही है. पकड़ में आने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.