कोंडागांव: केशकाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आनंद मेला का आयोजन किया गया.
केशकाल में आनंद मेला का आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमीन मेमन शामिल हुए. केशकाल में आनंद मेला की यह प्रथा विगत 23 वर्षों से चली आ रही है. इस कार्यक्रम की खासियत है कि इसमें प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों के छात्र विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के एक-एक स्टॉल लगाते हैं. इन व्यंजनों का लुफ्त लेने के लिए कूपन की व्यवस्था होती है. जिसकी कीमत 10 रुपए होती है.
अंत में जिस भी स्टॉल में ज्यादा कूपन जमा हुए हो वह इस कार्यक्रम का विजेता होता है. उन कूपनों की संख्या के आधार पर पैसे दिए जाते हैं.
रंगारंग नृत्य की प्रस्तुती
आनंद मेला 2020 को और भी आकर्षक बनाने के लिए स्टार इवेंट आर्केष्ट्रा का भी आयोजन किया गया था. शाम 6 बजे से शुरू हुए रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों में 8 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी कला का जौहर दिखाया और पुरुस्कार प्राप्त किया.