छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी जेसीसी(जे) - दिवंगत किसान धनीराम

जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कोंडागांव पहुंचे. वहां वे आमरण अनशन के समर्थन में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे. जोगी ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया है. जोगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

amit jogi reached kondagaon
अमित जोगी

By

Published : Feb 17, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 8:16 PM IST

कोंडागांव: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी केशकाल पहुंचे. अमित जोगी दिवंगत किसान को न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे आमरण अनशन के समर्थन में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे.

किसानों के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी जेसीसी(जे)

कर्यकर्ताओं के बीच पहुंचे अमित जोगी प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया. जोगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

'सपनों के सौदागर', पूर्व सीएम अजीत जोगी के जीवन पर बनेगी बायोपिक

सड़क से सदन तक की लड़ाई

अमित जोगी ने कहा कि ये विडंबना ही है कि एक ओर प्रदेश के मुखिया किसानों के हितों की बात करते हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम किसानों को न्याय दिलाने के लिए ट्रैक्टर रैलियां निकालते हैं और उनके ही विधानसभा क्षेत्र में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. जोगी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ने की बात कही.

जेसीसीजे का समर्थन

7 दिन से अनशन पर बैठे हैं कार्यकर्ता

बीते 7 दिनों से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ता दिवंगत किसान धनीराम के परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं. शासन-प्रशासन के लोग उनकी सुध नहीं ले रहे हैं और न ही उनकी मांगों पर विचार कर रहे हैं. जोगी ने कहा कि आत्महत्या करने वाले किसान के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पहले भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया था. जनता कांग्रेस पीड़ित परिवार को नौकरी और मुआवजा देने की मांग कर रही है.

पाटन की लड़की से रेप और गर्भपात, पीड़िता ने रो-रो कर सुनाई आपबीती

शासन-प्रशासन नहीं ले रहा किसान परिवार का सुध

शासन-प्रशासन पर किसान परिवार की सुध नहीं लेने और असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए अमित जोगी ने अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया है. अनशन खत्म कराने के साथ जोगी ने आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. जोगी ने प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम भी दिया है कि यदि 16 मार्च तक दिवंगत किसान धनीराम के पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी नहीं दी गई तो वे कोंडागांव के विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निवास का घेराव करेंगे.

Last Updated : Feb 17, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details