छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: हालर मिल मालिक को लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा भारी, 10 हजार रुपये का जुर्माना

कोंडागांव में लॉकडाउन का नियम तोड़ना एक हालर मिल मालिक को भारी पड़ गया. नगर पंचायत, राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मिल संचालक पर कार्रवाई करते हुए हालर मिल को सील कर दिया.

Lockdown rules
लॉकडाउन का नियम तोड़ना पड़ा भारी

By

Published : May 31, 2020, 6:15 PM IST

Updated : May 31, 2020, 7:02 PM IST

कोंडागांव:लॉकडाउन का नियम तोड़ना हालर मिल मालिक को भारी पड़ गया. लॉकडाउन के दौरान फरसगांव नगर के गांधी चौक में स्थित आशिफ मिल में देर रात तेल पेराई का काम चल रहा था. घर के अंदर हालर मिल में तेल पेराई के काम की जानकारी लगते ही फरसगांव नगर पंचायत की टीम, राजस्व की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंची. कार्रवाई करते हुए हालर मिल को रात में ही सील कर दिया गया.

हालर मिल मालिक को लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा भारी

नियम तोड़ने के कारण हालर मिल मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. बता दें कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत फरसगांव के निर्दशानुसार राजस्व विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम ने देर रात गांधी चौक में संचालित आसिफ किराना के घर पर छापा मारा. जहां रात में तेल पिराई का काम होता पाया गया. आर्थिक गतिविधियों का वीडियो बनाकर जिला प्रशासन को जानकारी दी गई और सभी की उपस्तिथि में जांच पंचनामा बनाया गया. मिल को सील कर दिया गया है और महिलाओं को उनके घर भिजवाया गया.

पढ़ें-राजनांदगांव : केले की खेती ने तोड़ी किसानों की कमर, लॉकडाउन में हुआ लाखों का नुकसान

लिया गया शपथ पत्र

प्रशासन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को दस हजार रुपयों का अर्थ दंड दिया गया और मिल संचालक से अगली बार गलती नहीं करने का शपथ पत्र लिया गया है. कार्रवाई के दौरान फरसगांव नायब तासिलदार हार्दिक श्रीवास्तव, नगर पंचायत की टीम मयंक बसंतवानी, अशोक चौहान, प्रेमलाल पांडे, राजीव बिछिया, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.

Last Updated : May 31, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details