कोंडागांव:PWD रेस्ट हाउस में छत्तीसगढ़ प्रभारी बुराड़ी दिल्ली विधायक संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि कोंडागांव में जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. अभी मैं साउथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा. चूंकि हमने सितंबर 2022 में छग में प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सारी कार्यकारिणी को भंग किया था. पिछले सप्ताह ही हमने जिला अध्यक्ष और जिला सचिव की घोषणा की है. अब हम लोग विधानसभा वार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ आप कार्यकर्ता से करेंगे संवाद:प्रत्येक विधानसभा को हमने 5 पार्ट में बांटा है. जिसको हम ब्लॉक कह रहे हैं, वहां ब्लॉक इंचार्ज नियुक्त किए जाएंगे. उसके बाद हर 10 गांव को हमने एक सर्कल में बांटा है. वहां सर्कल इंचार्ज की नियुक्ति होगी और उसके बाद हर गांव में आप पार्टी की एक कार्यकारिणी समिति होगी, जिसका निर्माण हम लोग 1 मार्च तक कर लेंगे. 19 मार्च को रायपुर में हमारा प्रदेश का एक कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें दिल्ली के सभी केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे जो छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
छत्तीसगढ़ के जनता में जबरदस्त नाराजगी: आज मैं जहां कहीं भी जा रहा हूं मैं यह देख रहा हूं कि लोगों की में जबरदस्त नाराजगी है. प्रदेश की सरकार से, 15 साल भाजपा का शासन रहा या यूं कहें कि कुशासन रहा. उससे त्रस्त होकर यहां की जनता ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन 5 साल में ही कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी के 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिए. पूरे 5 साल मुख्यमंत्री बघेल यहां की जनता के लिए नहीं बल्कि उनकी अपनी कुर्सी कैसे बचे उसी जद्दोजहद में लगे रहे. परिणाम यह हुआ कि आज चारों तरफ हाहाकार है, रोज हत्याएं हो रही हैं, अपहरण हो रहे हैं, लड़कियां गायब हो रही हैं, युवा रोजगार के लिए सड़कों पर हैं.
यह भी पढ़ें:kanker latest news: वृंदा करात का बस्तर दौरा, भाजपा पर धर्मान्तरण के नाम पर साजिश का आरोप, हिंसा न रोक पाने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
बुराड़ी दिल्ली विधायक संजीव झा ने कहा "मैं रायपुर में देख रहा हूं रोज संविदा कर्मचारी विनियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. आंगनबाड़ी कर्मचारी अपनी मानदेय बढ़ाने को लेकर सड़कों पर हैं. 2,000 उनको मानदेय मिल रहा है. इससे साफ होता है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को जनता की चिंता नहीं है. जिस जनता ने उनमें अपनी उम्मीदों को देखा था तो ऐसे में जनता एक विकल्प की तलाश में है, जनता कह रही है कि बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ने हमें ठगा है.
केजरीवाल सरकार की चर्चा देश विदेश में: आप पार्टी की तीन बार दिल्ली में सरकार रही. अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली में कार्य किए उसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है. लोग कह रहे हैं यह "केजरीवाल मॉडल आफ गवर्नेंस" है, इसी को पंजाब के लोगों ने मुहर लगाया अब पंजाब के लोगों को फायदा हो रहा है. मुझे लगता है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 10 साल में कोई पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गया है. आप पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनी और अब पूरे देश में "मॉडल ऑफ गवर्नेंस" आए ऐसी वहां के राज्यों की जनता चाहती है. यही कारण है कि हम लोग लगातार संगठन का निर्माण कर रहे हैं, लगातार उनके भ्रष्टाचार मामलों को उठा रहे हैं. लूट खसोट के मामले और संसाधनों के दोहन के मामले को भी उजागर कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों के लिए लड़ेंगे:विधायक संजीव झा ने कहा कि "मैं जनता को यह आश्वासन देता हूं कि आप पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में अब आपके सामने होगी. नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता अपने बच्चों के भविष्य के लिए यह चुनाव लड़ेगी, जनता अच्छे हॉस्पिटल के लिए लड़ेगी, युवा रोजगार के लिए लड़ेगा, महिलाएं अपनी सशक्तिकरण के लिए लड़ेंगे. मुझे विश्वास है कि जिस तरह से दिल्ली एवं पंजाब में परिणाम आए हैं. वही छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा, छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में आप पार्टी चुनाव लड़ेगी."