छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: कांग्रेस के 36 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन भरा नामांकन

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में आखिरी दिन कांग्रेस के 36 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

36 Congress candidates filed nomination in kondagao
नामांकन दाखिल

By

Published : Dec 7, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 12:56 PM IST

कोंडागांव:नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ कांग्रेस के 36 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. इसके बाद मोहन मरकाम ने विचार विमर्श करने के बाद 9 तारीख तक नाम वापस लेने की बात कही है.

अंतिम दिन भरा नामांकन

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन जिले के दावेदार और कार्यकर्ता रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां मोहन मरकाम ने प्रत्याशियों के साथ ग्राम देवी शीतला की पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन दाखिल कराया. जिले में अंतिम समय तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं किए जाने को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि 'राज्य के 151 निकायों की सूची जारी करनी थी, जिनमें से 150 के किए जा चुके हैं. गृह जिला होने के नाते मैं स्वय आकर लिस्ट बनाना चाहता था.'

पढ़ें :बलौदा बाजार: 21 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
कांग्रेस की तरफ से कुल 36 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, जिस पर प्रत्याशियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद फाइनल नाम तय किए जाएंगे और बाकि नाम 9 तारीख से पहले वापस ले लिए जाएंगे.

Last Updated : Dec 7, 2019, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details