छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल: ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले कर जा रहे थे गांजा, 3 आरोपी गिरफ्तार

केशकाल पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

smuggling of hemp in keshkal
गांजा तस्करी में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:16 PM IST

केशकाल/कोंडागांव:केशकाल पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को धर दबोचा है. मुखबिर की सूचना पर वाहन की जांच की जा रही थी, इस दौरान पुलिस ने 10 किलो गांजा जब्त किया. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल, तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

गांजा तस्करी में 3 आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम दादरगढ़ में पिछले दो दिनों से वाहनों की जांच की जा रही थी, जिसके बाद 13 सितंबर को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने दादरगढ़ कैंप के सामने चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की. गाड़ियों को रोककर पूछताछ की गई. जांच के दौरान 32 पैकेट में लगभग 10 किलो गांजा मिला.

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि जब कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने चेकपोस्ट में लगे बैरिकेडिंग को ठोकर मार कर भागने का प्रयास किया. कार इतनी तेज गति से आ रही थी कि आरक्षक ललित नेताम उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे. जिसके बाद पुलिस ने ओवरटेक कर, घेराबंदी की और आरोपियों को धर दबोचा.

पढ़ें-महासमुंद: कोमाखान में 1 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार

ओडिशा से गाजियाबाद लेकर जा रहे थे गांजा

तस्करी में शामिल तीनों आरोपी सिहानीगेट जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं. आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि गांजा ओडिशा से गाजियाबाद लेकर जा रहे थे. प्राप्त गांजे की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details