छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: मोहल्ला क्लास में पढ़ने वाले 19 बच्चों को कोरोना - 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव

कोंडागांव में मोहल्ला क्लास में पढ़ाई कर रहे 19 छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, साथ ही 6 ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण हुआ है. 30 जनवरी को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

students found corona positive
कोरोना के नए केस

By

Published : Feb 2, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 3:20 PM IST

कोंडागांव:बड़ेराजपुर में 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 19 छात्र-छात्राओं और 6 ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण हुआ है. इतने लोगों में संक्रमण मिलने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. हेल्थ टीम ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की है. सभी मरीजों को आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास में रखा गया है. सभी का इलाज जारी है.

जिन स्टूडेंट्स को कोरोना संक्रमण हुआ है, वे मोहल्ला क्लास में पढ़ाई कर रहे थे. 30 जनवरी को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से बच्चों के पैरेंट्स और टीचर्स डरे हुए हैं. 24 लोगों में इंफेक्शन के बाद सभी घरों में जांच की गई है. एक फरवरी तक जिले में कोरोना के कुल 5,271 मरीज पाए गए, जिसमें से 5,167 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 70 है. कोरोना संक्रमण से जिले में मौत का आंकड़ा 34 है.

पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 322 नए केस आए सामने

सोमवार को 322 नए मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 322 नए मामले सामने आए हैं. इस हफ्ते लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है. सोमवार को कोरोना के 520 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,97,859 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की वजह से 3,706 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.

Last Updated : Feb 2, 2021, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details