कोंडागांव: प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग और राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया था. कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोंडागांव में 1 जून 2020 से अब तक 1,340 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो पिछले 10 सालों के औसत बारिश 1178 मिमी से 13 प्रतिशत ज्यादा है. जिले के बड़ेराजपुर तहसील में सबसे ज्यादा 1,737 मिमी और केशकाल में न्यूनतम 1,070 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
बता दें कि इस बार जिले के सभी तहसीलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. जिसमें कोंडागांव में 1,199 मिमी, माकड़ी में 1,447 मिमी, फरसगांव में 1,246 मिमी बारिश 1 जून से अब तक दर्ज की गई है. सभी तहसीलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. वहीं बड़ेराजपुर में सर्वाधिक औसत से 35 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जबकि माकड़ी में सिर्फ औसत से 0.5 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अब तक कोंडागांव में 19 प्रतिशत, फरसगांव में 10 प्रतिशत, केशकाल में 3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.
डिप्टी कलेक्टर ने दी जानकारी