कोंडागांव: केशकाल में कोरोना महामारी अब विकराल रूप लेती नजर आ रही है. जिले के साथ ही केशकाल में रोजाना कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. साथ ही कोरोना की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है, जिसके कारण कई घरों में मातम छाया हुआ है. वहीं गुरुवार को केशकाल में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना से एक महिला की मौत भी हो गई है.
केशकाल खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्क्रीनिंग सेंटर में जांच करवाने आए लोगों में से 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही केशकाल के सुरडोंगर की रहने वाली एक महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में केशकाल में 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं कोरोना से केशकाल में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 16 कोरोना मरीजों की मौत, कुल 29,332 एक्टिव केस
लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी मृतका
डॉ. बिसेन ने बताया कि गुरुवार को जिस महिला की कोरोना से मौत हुई है, वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी. जिसका इलाज रायपुर में चल रहा था. वहीं रायपुर में हुई जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. गुरुवार को महिला की मौत हो गई. डॉ. बिसेन ने बताया कि गुरुवार को मिले 12 कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक दवाईयां दे दी गई हैं, जिनमें से कुछ लोगों को होम आइसोलेशन की समझाइश दी गई है, जबकि कुछ मरीजों को कोंडागांव कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
IAS अधिकारी आलोक जौहरी की कोरोना संक्रमण से मौत
रायपुर में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. उन्हें 25 अगस्त को तबीयत बिगड़ने के बाद रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
बीते 24 घंटों में 16 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कुल 2 हजार 227 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29,332 पर पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. राज्य में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 493 हो गया है.