कांकेर: भानुप्रतापपुर के नयापारा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की लाश उसके घर के छत पर खून से सनी हुई मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने लाश के पास से खून से सना हुआ क्रिकेट बैट बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इसी बैट से युवक की हत्या की गई है.
कांकेर: क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर युवक की हत्या, छत पर खून से सनी मिली लाश
युवक की लाश उसके घर के छत पर खून से सनी हुई मिली. पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं शहर के बीच हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से लोगों में दहशत है.
4 बजे आया था कॉल
मृतक का नाम मनीश पांडे बताया जा रहा है जो कि एक जनरल स्टोर का संचालक था. जानकारी के मुताबिक मनीष को सुबह 4 बजे के करीब किसी का कॉल आया था जिसके बाद वो छत पर चला गया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कॉल आने पर मनीष ने किसी को मिलने छत पर बुलाया था और उसी दौरान ये वारदात हुई है. इसके कुछ देर बाद मनीष की मां ने छत पर अपने बेटे की खून से सनी हुई लाश देखी.
डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं शहर के बीच हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से लोगों में दहशत है.