कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में नाव पलटने से तीन युवक बह गए. दो युवकों ने किसी तरह खुद को बचा लिया लेकिन एक युवक नाले के तेज धार में बह गया. युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. खोजबीन जारी है. कांकेर में बारिश से नदी नाले उफान पर है. कई गांव टापू बन गए हैं. Boat capsizes while crossing Burgi Nala
कांकेर में नाव पलटने से युवक बहे: जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर है. पखांजूर क्षेत्र के छोठेबैठिया थाना क्षेत्र के बुरगी गांव के तीन युवक बुरगी नाला को पार कर मरबेडा गए हुए थे. वापसी में नाला की तेज धार में नाव फंसने से पलट गई. नाव में सवार तीन युवकों में दो युवकों ने तैर कर खुद को बचा लिया लेकिन बुरगी निवासी 25 साल का मिथुन कवाची तेज धार में बह गया. जिसका कोई पता नहीं चल पाया है. लापता युवक की खोजबीन जारी है.