छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून को लेकर कार्यशाला का आयोजन - भू-राजस्व संहिता तृतीय संशोधन 176

जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उप संचालक जीआर शोरी टीआरआई और वन अधिकार विशेषज्ञ मनोहर चैहान शामिल हुए.

Forest rights money act
वन अधिकार पेसा अधिनियम

By

Published : Mar 25, 2021, 3:05 PM IST

कांकेर: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उप संचालक जीआर शोरी टीआरआई और वन अधिकार विशेषज्ञ मनोहर चैहान शामिल हुए. पेसा अधिनियम विशेषज्ञ अश्वनी कांगे ने जनजातियों की सुरक्षा संबंधी संविधान में उल्लेखित अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स मनोहर चैहान ने वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई. बैठक में बताया गया कि लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही इस बैठक का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि जांच उन्हीं प्रकरणों की हो, जिसमें अवश्यकता समझी जाए.

वन अधिकार कानूनों की जानकारी देने कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग माखनसिंह ध्रुव, एसडीएम उमाशंकर बंदे, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जिला और अनुविभाग स्तरीय वन अधिकार समिति, के सदस्य, जनपद सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मण्डल संयोजक, सरपंच एवं समाज प्रमुख सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details