कांकेर: छोटेबटिया थाना अंतर्गत बिनागुंडा में हुए मुठभेड़ को लेकर कांकेर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई थी. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने महिला नक्सली की पहचान मृत सुनीता के रूप में की है. पुलिस मृत नक्सली को एरिया कमेटी का सदस्य बता रही है लेकिन जांच जारी है.पुलिस के अनुसार मृत नक्सली सुनीता बड़े नक्सली लीडर बलदेव जो आरकेबी डिवीजन का स्पेशल जोनल कमेटी प्रभारी है उसकी सहायक में रूप में काम कर रही थी. महिला नक्सली के ऊपर 5 लाख का इनाम था.
Kanker Naxal Encounter: टॉप नक्सली कमांडर बलदेव की करीबी महिला नक्सली सुनीता ढेर, पांच लाख का था इनाम - बलदेव की करीबी महिला नक्सली सुनीता
Kanker News कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई इनामी महिला नक्सली का नाम सुनीता है. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. मृत महिला नक्सली आरकेबी डिवीजन की स्पेशल जोन कमेटी प्रभारी बलदेव की सहायिका थी. woman Naxalite Sunita
कैसे हुई मुठभेड़:कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि थाना छोटेबेठिया क्षेत्र के ग्राम बिनागुण्डा जंगल पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी पर बीएसएफ की 132 व 94 बटालियन के साथ जिला पुलिस की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी. अचानक नक्सलियों के साथ पार्टी की मुठभेड़ हो गई. 3 घंटे चली मुठभेड़ में दोनों तरफ से 100 राउंड फायरिंग की गई. जिसमे नक्सली भाग खड़े हुए. इलाके की सघन सर्चिंग करने पर एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया. एक 303 बोर रायफल भी बरामद की गई. नक्सलियों के दैनिक उपयोगी समान भी बरामद किया गया है. महिला नक्सली कहा-कहा काम करती थी इसकी जांच की जा रही है.
ETV भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी थी. जिसमे आरकेबी डिवीजन के बलदेव सहित, मेढकी एलओएस की लीडर रूपी जैसे बड़े नक्सलियों का जमावड़ा था. जवानों को एक बडी कामयाबी हाथ लग सकती थी. महिला नक्सली का शव वापस लाने के दौरान भी जवानों को काफी मशक्कत का समाना करना पड़ा था. नक्सली का शव जवान कंधे पर ढोकर कई किलोमीटर का सफर तय कर छोटेबेटिया पहुंचे थे. क्षेत्र मे लगातार आरकेबी डिवीजन के बड़े लीडर की मौजूदगी हो रही है. हाल ही में आरकेबी डिवीजन अंतर्गत कोटरी एरिया कमेटी के मदनवाड़ा- कोडेकुर्से संयुक्त एलओएस सदस्य फगनी पोडियामी जिस पर एक लाख का इनाम था उसे भी जवानों ने मुठभेड़ के बाद घायल हालत में पकड़ा था.