कांकेर: कोरर थानाक्षेत्र में सरकारी कर्मचारी पर आरोप है कि उसने एक युवती को प्यार में फंसा कर मंदिर में शादी की और बाद में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर लड़की को उसके माता-पिता के घर छोड़ दिया. ऐसे में युवती के घर परिजनों ने युवती की शादी दूसरे जगह तय कर दी, लेकिन युवती के पहले प्रेमी ने युवती के मंगेतर को शादी का प्रमाण पत्र दिखाकर शादी तुड़वा दी. इससे परेशान होकर युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे से शिकायत की है.
युवती ने बताया कि सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर पदस्थ देवेंद्र साहू से उसका प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद दोनों ने 4 दिसम्बर 2018 को रायपुर के आर्य समाज में शादी कर ली थी, युवक ने उसे कुछ दिन अपने मायके में रहने को कहा था और जल्द ही अपने साथ ले जाने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को साथ ले जाने से इनकार कर दिया और शादी को भूल जाने को कहा, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी शादी कही और तय कर दी थी.