कांकेर: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के चौकीदार ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली है. मामले में एसडीओ (Sub Divisional Officer) और चौकीदार के बीच विवाद होने की बात भी सामने आई है. विवाद के बाद अधिकारी ने मामले की शिकायत थाने में की थी. शिकायत पर पुलिस टीम चौकीदार के घर पहुंची थी. जिसके बाद चौकीदार ने घर पर कीटनाशक का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में चौकीदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
एसडीओ पर प्रताड़ना के आरोप
विभाग के एसडीओ पर चौकीदार को प्रताड़ित करने का आरोप है. चौकीदार के बेटे का आरोप है कि एसडीओ ने उनके पिता के साथ मारपीट की है. पुलिस में शिकायत की धमकी भी दी थी. जिससे उनके पिता काफी परेशान हो गए थे. पुलिस को घर पहुंचा देखकर उन्होंने जहर का सेवन कर लिया था.
BILASPUR CRIME NEWS: चौथी मंजिल से कूदकर युवती ने की खुदकुशी
एसडीओ ने आरोपों से किया इंकार
एसडीओ ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए मारपीट और गाली-गलौज की बात से इंकार किया है. शहर के श्रीराम नगर निवासी जीवराखन साहू पीएचई कार्यालय में कार्यरत थे. जिनके घर पिछले चार दिनों से टेप नल में पानी सप्लाई नहीं हो रहा था. पानी सप्लाई नहीं होने पर बुधवार को जीवराखन साहू ने कार्यालय पहुंचकर एसडीओ जगदीश प्रसाद से इसकी शिकायत की और पानी सप्लाई बाधित होने की बात कही. इस बीच दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई. जिसके बाद जीवराखन साहू वापस अपने घर लौट गया.
जीवराखन साहू के पुत्र अमन साहू का कहना है कि कार्यालय से घर आने के बाद उसके पिता ने एसडीओ द्वारा मारपीट किए जाने की बात कही थी. उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की बात भी बताई थी. पिता के साथ मैं और मेरा छोटा भाई पीएचई कार्यालय भी गए थे. एसडीओ से मारपीट करने का कारण पूछा, जिस पर एसडीओ ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही. जिसके बाद हम घर लौट गए. कुछ देर बाद पुलिस के जवान हमारे घर पहुंचे और मेरे पिता को पुलिस थाना चलने को कहा. इतने में पिता ने कमरे के अंदर जाकर कीटनाशक पी लिया. जिन्हें तत्काल पुलिसकर्मियों के सहयोग से जिला अस्पताल लेकर आए थे.
न्याय के लिए CM हाउस पहुंचे दल्ली राजहरा के दंपति, पत्नी बिलख कर बोली- 'या इंसाफ दें या आत्महत्या की इजाजत'
एसडीओ ने चौकीदार पर लगाए आरोप
एसडीओ जगदीश प्रसाद ने जीवराखन साहू के पुत्र के सभी आरोप को निराधार बताया. उन्होंने बताया कि दोपहर में वे कार्यालय में थे. इसी दौरान जीवराखन साहू वहां आया और घर में चार दिन से पानी नहीं आने की बात को लेकर विवाद कर गाली गलौज करने लगा. उसे समझाया गया कि पीएचई विभाग द्वारा टंकियों में पानी भरा जाता है, पानी सप्लाई की जिम्मेदारी नगरपालिका की है. इसलिए नगरपालिका में इसकी शिकायत करें. कुछ देर बाद जीवराखन साहू फिर से अपने दोनों बेटों के साथ कार्यालय में आया और फिर से गाली गलौज कर लौट गया. जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई थी. एसडीओ ने अपने पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया.