कांकेर: परलकोट क्षेत्र के गांव पिव्ही 26 के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. पंखाजूर इलाके के इस गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी. पिछले कई सालों से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क से गांव होते हुए गोण्डाहुर पहुंच मार्ग तक सड़क निर्माण की मांग की थी. निर्माण कार्य जारी है. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.
गांववालों को पता चला कि निर्माणाधीन सड़क पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क से न जोड़ कर साइड सड़क गोण्डाहुर सड़क से जोड़ी जा रही है, इस बात की चर्चा गांव में फैलते ही गांव की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. संबंधित सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की सारी गाड़ियों को भी लौटा दिया गया है. गांव की महिलओं ने बताया कि कई सालों से हम ग्रामीण इस सड़क का निर्माण की मांग कर रहे हैं. लंबे वक्त बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है. लेकिन सड़क पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क से न जोड़कर साइड सड़क गोण्डाहुर सड़क को जोड़ा जा रहा है.
पढ़ें:रावण दहन के लिए कलेक्टर ने जारी किए सख्त निर्देश
जारी रहेगा विरोध