छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: ग्रामीण कर रहे सड़क निर्माण का विरोध, पखांजूर को महाराष्ट्र जाने वाली मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग - सड़क निर्माण का विरोध

पखांजूर से महाराष्ट्र जाने वाली मुख्य सड़क से गांव की सड़क को नहीं जोड़ने के कारण परलकोट क्षेत्र के गांव पिव्ही 26 के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने मांग की है कि पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क से गांव होते हुए गोण्डाहुर पहुंच मार्ग तक सड़क निर्माण किया जाए.

Villagers protest against road construction
ग्रामीण कर रहे सड़क निर्माण का विरोध

By

Published : Oct 6, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 8:41 PM IST

कांकेर: परलकोट क्षेत्र के गांव पिव्ही 26 के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. पंखाजूर इलाके के इस गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी. पिछले कई सालों से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क से गांव होते हुए गोण्डाहुर पहुंच मार्ग तक सड़क निर्माण की मांग की थी. निर्माण कार्य जारी है. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

ग्रामीण कर रहे सड़क निर्माण का विरोध

गांववालों को पता चला कि निर्माणाधीन सड़क पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क से न जोड़ कर साइड सड़क गोण्डाहुर सड़क से जोड़ी जा रही है, इस बात की चर्चा गांव में फैलते ही गांव की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. संबंधित सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की सारी गाड़ियों को भी लौटा दिया गया है. गांव की महिलओं ने बताया कि कई सालों से हम ग्रामीण इस सड़क का निर्माण की मांग कर रहे हैं. लंबे वक्त बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है. लेकिन सड़क पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क से न जोड़कर साइड सड़क गोण्डाहुर सड़क को जोड़ा जा रहा है.

पढ़ें:रावण दहन के लिए कलेक्टर ने जारी किए सख्त निर्देश

जारी रहेगा विरोध

गोण्डाहुर से गांव तक अगर सड़क निर्माण गांव तक किया जाता है तो, गांव के भीतर से पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क तक ग्रामीणों को कच्ची सड़क का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा. जैसा ग्रामीण पिछले कई साल से करते हुए आ रहे हैं. गांव की महिलाओं ने बताया कि विभाग को सड़क का निर्माण पखांजूर से महाराष्ट्र मुख्य मार्ग तक ही करना पड़ेगा. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा नहीं करने पर सड़क निर्माण का विरोध किया जाएगा.

पढ़ें:राहत: राजधानी में कोरोना के नए केस 300 से नीचे, बीते 2 हफ्ते से प्रदेश में 3000 से कम मरीज

हटकर काम कर रहा विभाग

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो या फिर PWD की ओर से सड़क निर्माण किया जा रहा हो. हमेशा नजदीकी मुख्य सड़क को जोड़ने का ही काम संबंधित विभाग करता है. गांव से सड़क बनाने का मुख्य उद्देश्य मुख्य सड़क से जोड़ने का होता है. पहली बार परलकोट के गांव पिव्ही 26 में देखा गया है कि PWD नवनिर्मित सड़क को मुख्य सड़क से ना जोड़ कर साइड सड़क से जोड़ा जा रहा है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details