छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीण की हत्या, पुलिस ने नक्सली वारदात से किया इंकार

आमाबेड़ा इलाके में BSF और जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. जहां एक ग्रामीण का शव मिला है. फिलहाल पुलिस ने इसे नक्सली वारदात मानने से इंकार कर दिया है.

नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीण की हत्या

By

Published : Oct 27, 2019, 9:41 PM IST

कांकेर: नक्सल प्रभावित इलाका आमाबेड़ा में खेत के काम कर रहे ग्रामीण की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. मृतक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.

जिला बल और BSF की संयुक्त पार्टी ने सर्चिंग के दौरान ग्रामीण का शव बरामद किया है. ग्रामीण का नाम राजाराम उइके बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि राजाराम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान दो व्यक्ति वहां आया और उसे नक्सलियों द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात कह अपने साथ ले गए. जिसके बाद से राजाराम घर नहीं लौटा.

पढ़ें :कांकेर: फर्नीचर दुकान से मिली डेढ़ लाख रुपए की अवैध सागौन की चिरान

BSF और जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी, जिसने ग्रामीण का शव बरामद किया है. आमाबेड़ा थाना प्रभारी बताया कि ग्रामीण की हत्या अज्ञात लोगों ने की है. घटना में नक्सलियों का हाथ नहीं है. आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई है. जिसे नक्सली वारदात का रूप देने की कोशिश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details