कांकेर: जिले के बासला पहुंच मार्ग पर टूटी हुई पुलिया हादसों की वजह बनती जा रही है. दरअसल 8 लोग बोलेरो वाहन में नारायणपुर से बासला दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी बासला की टूटी हुई पुलिया के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर को 8 लोग चार पहिया गाड़ी में सवार होकर नारायणपुर जिले से बासला दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी बासला गांव के पहले बने टूटी हुई पुलिया में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी वजह से वाहन में सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई है. जिन्हें भानुप्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.