छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में पूर्व सरपंच को अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

kanker crime news कांकेर में अन्तागढ़ क्षेत्र के चारगांव में पूर्व उप सरपंच सियाराम रामटेके पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोली मार दी है. हमले में उपसरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस हमले को नक्सली हमले से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Unknown person shot at former sarpanch in Kanker
पूर्व सरपंच को अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली

By

Published : Oct 9, 2022, 7:54 PM IST

कांकेर: अन्तागढ़ क्षेत्र के चारगांव में पूर्व उप सरपंच सियाराम रामटेके पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोली (Kanker police engaged in investigation) मार दी है. हमले में उपसरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस हमले को नक्सली हमले से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के वक्त सियाराम अपने खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई. घायल सरपंच को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. kanker crime news

क्या है पूरा मामला: चारगांव क्षेत्र के उप सरपंच रहे सियाराम रामटेके आज सुबह अपने खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान उन पर किसी अज्ञात ने बंदूक से फायर कर उस पर हमला किया. बंदूक का छर्रा उनके पेट के बाजू हिस्से तथा पैर में लग कर आर पार हो गया है. खून से लथपथ हालत में सियाराम को अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल कांकेर रेफर किया गया है. जिला अस्पताल से इलाज के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें:कांकेर: बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पीटा, मार खाने वाला निकला सरिया चोर


नक्सली हमला भी संभव: बीएमओ भेषज रामटेके ने बताया कि "घायल की हालत स्थिर बनी हुई है. जरूरत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी अंतागढ थाना में दी गई है. इस वारदात को फिलहाल आपसी रंजीस के तहत जोड़कर देखा जा रहा है. चूंकि क्षेत्र संवेदनशील है, जिसके चलते पुलिस मामले के हर एक पहलू की जांच कर रही है. नक्सली घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. अक्सर नक्सली जनप्रतिनिधियों को अपना निशाना बनाते हैं.


पहले भी हुआ है ऐसा हमला: पहले भी मोनेट जेएसडब्ल्यू माइंस में 19 सितंबर को पूर्व सरपंच नोहर सिंह तुलावी की तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के 7 दिन बार नक्सलियों ने सोशल मीडिया में पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. जिसमें पूर्व सरपंच के खिलाफ कंपनी से पैसे लेने का आरोप लगाय है. हालांकि पर्चा कहां से जारी हुआ, इसकी और पर्चे की वास्तविकता की पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details