छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवक गंभीर रूप से घायल - car accident in kanker

कांकेर के आमापार चौक पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खम्भे से टकरा गई. हादसे में दो युवक गंभीर से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

car accident in kanker
कार एक्सीडेंट

By

Published : Jun 18, 2020, 6:29 PM IST

कांकेर :शहर के बीच स्थित आमापारा चौक पर गुरुवार तड़के एक कार खम्भे से जा टकराई, घटना में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने प्राइमरी ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन एक युवक की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

तेज रफ्तार कार खम्भे से टकराई

बताया जा रहा है कि दोनों युवक आदर्श नगर के रहने वाले हैं. युवक के नए घर में देर रात तक बोरवेल्स की खुदाई का काम चल रहा था. जिसके बाद दोनों युवक सुबह वहां से किसी काम के सिलसिले में माकड़ी गए हुए थे, जहां से वापस लौटने के दौरान आमापारा चौक में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार बिजली के पोल से जा टकराई.

पढ़ें:-कोंडागांव: सड़क हादसे में घायल हुआ युवक, इलाज जारी

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया घायलों को अस्पताल

टक्कर इतनी भीषण थी कि, खंभा दो टुकड़ों में बंट गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बिजली के खम्भे के टूटने से इलाके में कई घंटों ब्लैकआउट रहा.

पढ़ें:-जांजगीर-चांपा: बिजली खंभे से टकराने से युवक की मौत

बता दें कि, चार दिन पहले भी आमापारा चौक के पास ही कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ था. लॉकडाउन खुलने के बाद भीड़ बढ़ते ही शहर में हादसे फिर से बढ़ने लगे हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details