नारायणपुर: कांकेर जिले में शिफ्ट मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से से अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है, जबकि बूथ क्रमांक दो पर अब तक महज दो वोट ही डाले गए हैं.
इतनी है मतदाताओं की संख्या
बता दें कि मतदाताओं की संख्या बूथ क्रमांक एक में 166 है. जिसमें पुरुष 81, महिला 85 और बूथ क्रमांक दो में कुल मतदाता 257 हैं. जिसमें से पुरुष मतदाता 151 और महिला मतदाता 146 हैं.
यहां बनाया गया पोलिंग बूथ
बता दें कि कोयलीबेड़ा के बाजार पारा में पोलिंग बूथ बनाया गया है. बता दें कि चुनाव से 36 घंटे पहले 9 अप्रैल को नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें विधायक, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ की मौत हो गई थी.
नक्सली खतरे की वजह से किया गया था शिफ्ट
इस घटना के बाद बस्तर संभाग में 'लाल आतंक' का खौफ दिखाई दे रहा है. बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के कुछ गांव को नक्सलियों के डर से कांकेर जिले के गांव में मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है.