छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : अवैध धान परिवहन पर शिकंजा, दो पिकअप सहित 124 बोरा धान जब्त - धान खरीदी मामला

तहसीलदार ने 2 पिकअप वाहन सहित 124 बोरा धान जब्त किया है.

Two pickups including 124 bags of paddy seized in Pakhajur
124 बोरी धान सहित 2 पिकअप जब्त

By

Published : Dec 16, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST

कांकेर :अवैध धान परिवहन करने वालों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पखांजूर तहसीलदार ने 2 पिकअप वाहनों को जब्त किया है, जिनमें 124 बोरे धान भरा हुआ था.

तहसीलदार ने 2 पिकअप वाहन सहित 124 बोरा धान जब्त

तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि रात के वक्त महाराष्ट्र सीमा से व्यापारी धान का अवैध परिवहन कर रहा था, जिसे रोककर तलाशी ली गई और पूछताछ भी की गई.

पढ़ें- कांकेर: पखांजूर में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के विरोध में फेंके पर्चे

व्यापारी से जब धान के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उसने पुलिस का सहयोग करने से इंकार कर दिया. व्यापारी के पास धान से संबंधित मंडी समिति की पर्ची तो है, लेकिन लाइसेंस से संबंधित लीगल दस्तावेज की कमी होने के कारण पिकअप सहित 124 बोरी धान जब्त कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details