कांकेर: 2 आईईडी बरामद, नक्सलियों के मंसूबे नाकाम - बीडीएस की टीम
16:42 January 02
डूटा गांव के पास पांच-पांच किलो के 2 आईईडी को पुलिस और जवानों की टीम ने बरामद किया है और उसे फौरन मौके पर पहुंचकर निष्क्रिय कर दिया है.
कांकेर: कोयलीबेड़ा ब्लॉक के डूटा गांव के पास से 2 आईईडी बरामद किया गया है. जिला पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों के नापाक मंसूबों को जवानों ने नाकाम किया है. आईईडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया.
बता दें कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र के डूटा गांव के पास जंगल में बीएसएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी, इस दौरान उन्हें नक्सलियों की ओर से आईईडी लगाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने इलाके में सावधानी पूर्वक सर्चिंग अभियान चलाया और 5-5 किलो के दो आइईडी बरामद किए.
फिलहाल बीडीएस की टीम ने दोनों आईईडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया है.