छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों की साजिश नाकाम, 3 किलो के 2 आईईडी बरामद - नक्सली न्यूज

कांकेर में सुरक्षाबल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 3-3 किलो के दो रिमोट कंट्रोलर आईईडी बरामद की है. जिसे डिफ्यूज कर दिया है.

IED recovered in kanker
जवानों ने आईईडी किया बरामद

By

Published : Aug 31, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 11:04 PM IST

कांकेर: कांकेर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. यहां सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने दो आईईडी प्लांट की थी. जिसे जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 3-3 किलो की दो रिमोट कंट्रोलर आईईडी बरामद की है. परतापुर पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी, इस दौरान जवानों को नक्सलियों के आईईडी प्लांट करने की पुख्ता खबर मिली. जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्च अभियान चलाया.

आईईडी को किया गया डिफ्यूज

नक्सलियों ने कटगांव जाने वाले रास्ते पर दो आईईडी प्लांट कर रखी थी, जिसे जवानों ने सावधानीपूर्वक बाहर निकाल ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है. नक्सलियों ने जिले के अंदरूनी इलाकों में उत्पात मचा रखा है. सुबह पखांजूर इलाके में नक्सलियों ने बैनर लगाकर सुरक्षाबलों को वापस लौटने की चेतवानी दी थी, जिसके बाद दोपहर में मदले गांव में पूर्व जनपद अध्यक्ष के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं अब सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट की थी.जवानों की सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है.

पढ़ें-सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

महला कैम्प से 2 किलोमीटर दूर मिला आईईडी

महिला बीएसएफ कैंप से 2 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था. बता दें यह इलाका बेहद संवदेनशील है, यहां कई दफा नक्सलियों ने जवानों पर हमले किए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान इसी इलाके में नक्सलियो ने जवानों पर हमला किया था, जिसमे 4 जवान शहीद हुए थे. वहीं इसी साल मार्च में नक्सलियों ने यहां सीरियल ब्लास्ट किए थे, जिसमें एक जवान घायल हुआ था.

Last Updated : Aug 31, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details