छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेल-खेल में फटा हैंड ग्रेनेड, दो मासूम गंभीर रूप से घायल - Kanker

रामपुर गांव के रहने वाले दो मासूम सुनीता और हीरा खेलते-खेलते जंगल की ओर चले गए थे. जहां नक्सलियों द्वारा छुपाए गए एक हैंड ग्रेनेड पर दोनों की नजर पड़ गई. जिसे बच्चे खिलौना समझ अपने साथ ले आये और घर में खेलने लगे. इसी दौरान हैंड ग्रेनेड में धमाका हो गया. जिसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

खेल-खेल में फटा हैंड ग्रेनेड, दो मासूम गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jun 12, 2019, 10:00 PM IST

कांकेर: नक्सल प्रभावित इलाके के परतापपुर थाना के रामपुर में हैंड ग्रेनेड की चपेट में आने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे खेल-खेल जंगल से हैंड ग्रेनेड घर ले आया था. इसी दौरान घर में खेलते-खेलते हैंड ग्रेनेड फट गया. जिसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों को पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

खेल-खेल में फटा हैंड ग्रेनेड, दो मासूम गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि रामपुर गांव के रहने वाले दो मासूम सुनीता और हीरा खेलते-खेलते जंगल की ओर चले गए थे. जहां नक्सलियों द्वारा छुपाए गए एक हैंड ग्रेनेड पर दोनों की नजर पड़ गई. जिसे बच्चे खिलौना समझ अपने साथ ले आये और घर में खेलने लगे. इसी दौरान हैंड ग्रेनेड में धमाका हो गया. जिसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

नक्सलियों का गढ़ है इलाका
ये इलाका नक्सलियो का गढ़ बताया जाता है. अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने यहां जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों द्वारा जंगलों में हथियार छुपाकर रखना इस इलाके में कोई नई बात नहीं है. नक्सली अक्सर इस तरह से हथियार छुपाकर रखते रहते हैं. जिससे इस तरह का हादसा होते रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details