कांकेर:Turn of results in Bhanupratappur by election भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. यहां मुकाबला त्रिकोणीय कहा जा रहा है. लेकिन मेन फाइट बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है. सोमवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान कर्मी वापस लौटे. सभी चुनाव बूथ से ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. सभी 256 मतदान दलों के पहुंचने के बाद स्ट्रॉन्ग रूम को सुरक्षा अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में सील किया गया है.Preparation for counting in Bhanupratappur
तीन लेयर की सुरक्षा में होगी मतगणना:भानुप्रतापपुर में थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच मतगणना होगी. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. जिला उप निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है. मतगणना लगभग 19 राउंड चलेगी. by election Preparation for counting of votes
भानुप्रतापपुर में काउंटिंग स्थल किले में तब्दील: भानुप्रतापपुर में काउंटिंग स्थल को किले में तब्दील कर दिया गया है. काउंटिंग का काम शासकीय पीजी कॉलेज में 8 दिसंबर की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा. सभी उम्मीदवारों के ऐजेंट की मौजूदगी में ईवीएम खोला जाएगा और फिर मतगणना शुरू होगी. उसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.