कांकेर: भानुप्रतापपुर क्षेत्र का दौरा कर वापस कांकेर लौट रहे विधायक मनोज मंडावी की कार की बोनट पर अचानक एक पेड़ गिर गया. हादसे में गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.
विधायक की कार पर गिरा पेड़, बाल-बाल बची जान - कार पर गिरा पेड़
मंगलवार को मनोज मंडावी भानुप्रतापुर से कांकेर जा रहे थे. इसी दौरान कोरर मार्ग पर अचानक तेज हवाओं की वजह से एक पेड़ मनोज मंडावी की कार पर गिर गया. हादसे में सभी सुरक्षित है. वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है.
कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
मंगलवार को मनोज मंडावी भानुप्रतापुर से कांकेर जा रहे थे. इसी दौरान कोरर मार्ग पर अचानक मौसम में आए बदलाव के साथ तेज आंधी तूफान में एक पेड़ मंडावी की कार पर आ गिरा. हादसे में किसी को कोई क्षति नहीं हुई. हालांकि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
घंटे तक सड़क रही बाधित
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान उनकी पत्नी भी कार में सवार थी. हादसे की खबर मिलते ही कोरर पुलिस तत्काल जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाया, इस दौरान लगभग 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा.