छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: व्यापारियों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दुकान बंद कर किया विरोध प्रदर्शन - शहीद जवान

कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल के व्यापारियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में अपनी दुकानें बंद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान व्यापारियों ने रैली निकाल कर हमले का विरोध किया.

कांकेर

By

Published : Feb 16, 2019, 11:30 PM IST

दो दिन पूर्व जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों की इस कायराना करतूत के बाद पूरे देश का खून खौल रहा है. लोग लगातार आतंकियों से बदला लेने की बात कह रहे हैं.


वीडियो
भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल के व्यापारियों ने एक दिन के लिए अपनी दुकानें बंद रखकर जवानों को श्रधांजलि दी. सभी का एक सुर में कहना था कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज तब तक नहीं आएगा जब तक उसे उसकी भाषा में जवाब नहीं दिया जाएगा. इस दौरान व्यापारियों ने पैदल रैली निकाली और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details