छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग और बालोद के बाद कांकेर पहुंचा बाघ, अलर्ट पर वन विभाग

कांकेर जिले में बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आ चुकी है. वन विभाग ने ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Tiger reached Kanker district forest department on alert
कांकेर पहुंचा बाघ

By

Published : Jan 21, 2020, 8:17 PM IST

कांकेर : वन अमले के लिए आफत बन चुके बाघ की आहट दुर्ग और बालोद जिले के बाद अब कांकेर जिले में पहुंच चुकी है. जिले के चारामा ब्लॉक के मैनखेड़ा और भोथागाव के बीच जंगलो में बाघ के पदचिन्ह मिले हैं. वन विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है . जिसके बाद से अब इलाके में दहशत का माहौल है.

कांकेर पहुंचा बाघ

दुर्ग और बालोद जिले में कई दिनों तक दहशत का पर्याय बने बाघ के जिले की सीमा में घुसने की खबर से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल की ओर नहीं जाने की चेतवानी जारी की है .बताया जा रहा है, कि मैनखेड़ा और भोथागांव के बीच जंगलो में किसी जानवर के पैरों के निशान देखे जाने के बाद बालोद जिले की डीएफओ खुद मौके पर पहुंचे और इस निशान को बाघ के पैरों का निशान बताया.

अलर्ट पर वन विभाग

दूसरे जिले से आया है बाघ

बता दें कि बालोद की सीमा कांकेर जिले से लगी हुई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वही बाघ है जो काफी दिनों से बालोद जिले के जंगलो में घूम रहा था. बता दें कि कांकेर वन परिक्षेत्र में बाघ नहीं हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बाघ दूसरे क्षेत्र से भटक कर आया है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details