छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: शराब पीकर मां से करता था मारपीट, छोटे भाई ने इस तरह उतारा मौत के घाट - नाबालिग गिरफ्तार

दो दिन पहले रानवाही पुल के नीचे एक युवक का शव मिला था. मामले में युवक की हत्या की शंका जताई जा रही थी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मामले में मृतक के छोटे भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jun 28, 2019, 10:05 PM IST

कांकेर:भानुप्रतापपुर के रानवाही पुल के नीचे मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने युवक के छोटे भाई समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल दो दिन पहले रानवाही पुल के नीचे एक युवक का शव मिला था जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. सोशल मीडिया के जरिए उसके छोटे भाई कौशल उर्फ दीपक ने शव को अपने बड़े भाई पालेश्वर निर्मलकर के रूप में शिनाख्त की.

पूछताछ पर किया जुर्म कबूल
मामले को लेकर जब कौशल से पूछताछ की गई तो उसकी हरकतें पुलिस को संदेहास्पद लगी. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल किया. कौशल ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई पालेश्वर अक्सर घर से बाहर रहता था. वो जब भी 3-4 महीने में घर आता था तब शराब के नशे में मां से मारपीट करता था.

पढ़ें- कांकेर: पांच सालों बाद पुलिस की गिरफ्त में आए नगर पंचायत अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी

शराब पिलाने के बहाने की हत्या
कौशल ने बताया कि दो दिन पहले भी वो शराब के नशे में घर आया और हंगामा करने लगा. इस दौरान कौशल अपने दोस्त ललित और एक अन्य नाबालिग युवक के साथ मिलकर पालेश्वर को शराब पिलाने के बहाने जंगल की ओर ले गए. यहां आरोपियों ने उसे शराब पिलाई और पहले डंडे से उसके सिर पर वार किया और बाद में रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें-प्रीति की मौत पर जांच शुरू, विदेश मंत्रालय की भी ली जाएगी मदद

दूर ले जाकर फेंकना चाहते थे शव
आरोपियों ने बताया कि वे हत्या करने के बाद शव को जगदलपुर की ओर जंगलों में फेंकने वाले थे ताकि उसकी पहचान न हो सके. लेकिन रास्ते में पकड़े जाने के डर से उन्होंने भानुप्रतापपुर पहुंचने के पहले ही रानवाही के पुल से शव को नीचे फेंक दिया और वापस घर लौट गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details