छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: बांदे कन्या छात्रावास में हादसा, तीन छात्राएं झुलसीं - अस्पताल

कांकेर के बांदे में मौजूद कन्या छात्रावास में खाना निकलने के दौरान तीन बच्चियां झुलस गईं. इलाज के लिए तीनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल छात्राएं

By

Published : Mar 14, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Mar 14, 2019, 12:11 AM IST

कांकेर : जिले के बांदे कन्या छात्रावास में तीन बच्चियां झुलस गईं. बच्चियां कुकर खोलकर खाना निकालने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान सेफ्टी वॉल्व फट गया और गर्म दाल बच्चियों पर गिर गई, जिससे तीनों बच्चियां 25 फीसदी तक झुलस गई हैं. बच्चियों को इलाज के लिए पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कई बार विवादों में घिर चुके बांदे के कन्या छात्रावास में देर शाम खाना खाने के दौरान तीन बच्चियां सुष्मिता नरेटी, प्रियंका कवासी और आसमा उइके कुकर से दाल निकाल रही थी, तभी सेफ्टी वॉल्व फटने से बच्चियां झुलस गईं. बच्चियों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं.

वीडियो

बच्चियों को झुलसने के बाद प्राथमिक इलाज के बाद पखांजुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां बच्चियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं मामले में छात्रावास अधीक्षिका से संपर्क नहीं हो पाया है. हादसे के बाद पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे.
Last Updated : Mar 14, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details