पंखाजूर :कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. बांदे बाजार और गांव के आस-पास इलाके में पांच कोरोना पॉजीटिव केस मिले थे. वहीं पहले से तीन मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है. परिस्थितियों को देखते हुए बांदे पंचायत समिति और बाजार कमेटी ने 3 दिनों के लिए दूध, फल और मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी अन्य दुकानों को 3 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. बढ़ती संख्या होने से लोगों ने खुद जागरूकता दिखाते हुए प्रशासन से लॉकडाउन करने के लिए अपील की, जिससे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो.
बता दें कि आज सुबह से बाजार में दूध, सब्जी, फल और मेडिकल दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानों को बंद रखा गया है. बांदे बाजार के लोगों ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि कोरोना पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों और दुकानदारों की जांच हो.