छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नाविकों से मारपीट का मुद्दा गरमाया, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन तेज

पुलिस पर 3 युवकों से मारपीट का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि कोटरी नदी में तीनों युवक नाव चला रहे थे. जिसपर SDOP ने वीडियो जारी कर मारपीट की घटना को गलत बताया था. शुक्रवार को 80 से 85 गांव के लोग एकत्रित हुए. सभी ने मिलकर राज्यपाल के नाम पर नायाब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.

Thousands of villagers protested against police
नाविकों से मारपीट का मुद्दा गरमाया

By

Published : Sep 11, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 12:19 AM IST

कांकेर: पखांजूर के छोटेबेठिया में आदिवासी समाज की विशाल सभा आयोजित की गई. जिसमें 80 से 85 गांव के लोग एकत्रित हुए. सुबह से शाम तक सभी ग्रामीण यहां डटे रहे. इस दौरान पुलिस के खिलाफ विरोध भी देखा गया है. हाल के दिनों में नाविकों से हुई मारपीट के मामले में ग्रामीणों के बीच अब भी गुस्सा है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ रैली निकालकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

नाविकों से मारपीट का मुद्दा गरमाया

पढ़ें:महासमुंद: कोमाखान में 1 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार

हाल ही में कोटरी नदी में नाव चलाने वाले 3 युवकों से पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में थाना प्रभारी के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ था. लेकिन जब SDOP ने वीडियो जारी कर मारपीट की घटना को गलत बताया, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और शुक्रवार को फिर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

थाने का घेराव

इलाके में पुलिस के खिलाफ बाइक रैली और पैदल रैली निकाली गई. साथ ही थाने का घेराव भी किया गया है. ग्रामीण थाने के सामने धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने नदी में नाविकों के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर तत्काल FIR दर्ज करने और जल्द उन्हें हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने नाव चालकों के साथ जमकर मारपीट की है. उनके ऊपर नक्सली समान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की गई.

Last Updated : Sep 12, 2020, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details