छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेरः CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात - Kanker Crime News

कांकेर के ग्राम नंदनमारा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने दुकान से नकदी और अपने जरूरत के सामान पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गए. (theft was captured in CCTV camera in kanker)

CCTV robbery incident
CCTV में कैद हुई चोरी की घटना

By

Published : Apr 2, 2021, 9:24 AM IST

कांकेरः जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. उदय नगर में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है, इधर शहर से सटे ग्राम नंदनमारा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

शहर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजमहल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच सकी है. उदय नगर में होलिका दहन की रात दो घरों में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी भी अब तक नहीं सुलझी है. इधर एक और नई वारदात सामने आ गई है. सभी घटनाओं में चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

CCTV में कैद हुई चोरी की घटना

दुकान का ताला तोड़कर चोरी

बुधवार रात ग्राम नंदनमारा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. जिसके बाद ग्राम नंदनमारा निवासी सुरेश कुमार जैन ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. 31 मार्च को रोज की तरह रात 11 बजे सुरेश अपनी दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था. गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे दुकान खोलने के लिए वो आया, तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है.

चोरी की वारदात

सुरेश ने दुकान के अंदर जाकर देखा, तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. दुकान के काउंटर में रखे नकदी 15 हजार रुपए, सिगरेट पैकेट, कोल्ड ड्रिंक, गुटखा, चॉकलेट, परफ्यूम, 4 कैमरा दुकान से चोरी हुआ था. दुकान से लगभग 38 हजार रुपए का अन्य समान भी चोरी हुआ है. पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर कर दी है.

होली के दिन सूने मकान से लाखों रुपये और ज्वेलरी ले उड़े चोर

चोरों ने तोड़ा सीसीटीवी कैमरा

किराना दुकान में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ गई, जिसके बाद उन्होंने इसे तोड़ दिया.

सर्जिकल ग्लव्स पहनकर हो रही चोरी

सर्जिकल ग्लव्स पहनकर चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. हाल ही में हुई चोरियों में जांच के दौरान पुलिस को कहीं भी चोरों के फिंगर प्रिंट नहीं मिले हैं. वहीं कुछ जगहों पर सामने आए सीसीटीवी फुटेज में चोरों ने हाथों में सर्जिकल ग्लव्स पहने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details