कांकेर: भानुप्रतापपुर तहसील कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये की आभूषणों और दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात का पता तब चला जब मंदिर के पुजारी सुबह पूजा करने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने मंदिर के ताले टूटे देखे. इससे बाद उन्होंने मंदिर प्रबंधन और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मंदिर की दानपेटी के साथ भगवान को पहनाये आभूषण गायब हैं. मंदिर में चोरी की घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश है. चोरी हुए आभूषण की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इस घटना के बाद भानुप्रतापपुर में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंदिर की दीवार के पीछे ही ट्रेजरी की सुरक्षा के लिए पुलिस बल 24 घंटे तैनात रहते हैं.