छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में तेंदुए ने मचाया आतंक, दो बछड़ों का किया शिकार - कांकेर

दो दिनों से व्यासकोंगेरा गांव में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. वहीं वन अमला इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

तेंदुए का आतंक

By

Published : Oct 23, 2019, 5:39 PM IST

कांकेर : शहर से लगे ग्राम व्यासकोंगेरा में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. तेंदुए ने पिछले दो दिनों में दो बछड़ों को अपना शिकार बनाया है. तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है.

कांकेर में तेंदुए ने मचाया आतंक

कुछ दिनों पहले जिला मुख्यालय और आस-पास के गांव में तेंदुए और भालू ने आतंक मचा रखा था. बीते दिन ही शहर में भालू घुस आया था, जिसने काफी उत्पात मचाया था. वहीं अब जिला मुख्यालाय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में रहने को मजबूर हैं.

दो दिनों से इलाके में घूम रहा तेंदुआ

गांव के पास घूमते हुए तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है, जिसे एक ग्रामीण ने कैमरे में कैद कर लिया था. ग्रामीणों ने बताया कि , 'दो दिनों से लगातार तेंदुआ इस इलाके में आ रहा है. तेंदुए ने खेत के पास फ्रार्म में बंधे दो बछड़ों का भी शिकार किया है.

पढ़ें :VIDEO: उत्पात मचा रहे भालू को पकड़ने में छूटे वन विभाग के पसीने

मौके पर अब तक नहीं पहुंचा वन अमला

दो बछड़ों के शिकार की सूचना वन विभाग को दी गई है. इसके बाद भी वन विभाग का अमला अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है. एक बछड़े का शव अभी भी वहीं पड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details