कांकेर: कोरोना वायरस की वजह से इस साल बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के लिए भी छात्र-छात्राओं को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. बोर्ड परीक्षा के कुछ पेपर लॉकडाउन के वजह से होने शेष हैं. जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है उनके पेपर चेक होने शुरू हो गए हैं. 21 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की जांच शुरू की गई है. लॉकडाउन के कारण कॉपियां नहीं पहुंच सकी थी जिसके कारण कॉपियां देर से चेक हो रही हैं.
ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड परीक्षा के पेपर की जांच शिक्षक अपने घरों में करेंगे. इसके पहले तक दसवीं, बारहवीं के पेपर की जांच कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन केंद्रों में की जाती रही है. लेकिन इस बार कोरोना के कहर के कारण बोर्ड की कॉपियां शिक्षकों के घरों तक पहुंचाई जा रही हैं. मूल्यांकन केंद्र से शिक्षकों के घर तक वाहन में सुरक्षा के बीच कॉपियां पहुंचाई जा रही है.
300 से अधिक शिक्षक जांच रहे कॉपियां