छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: अधूरी बोर्ड परीक्षा के बीच शुरू हुई कॉपी चेंकिंग

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण दसवीं और बारहवीं के शेष पेपर होने बाकी है. जो पेपर हो चुके हैं उन पेपरों की जांच इस बार शिक्षक अपने घरों से करेंगे. इसके लिए दसवीं, बारहवीं बोर्ड की 95 हजार कॉपियां अब तक जांच के लिये पहुंचा दी गई हैं.

teachers-checking-board-paper-copies-from-home-in-kanker
घर बैठ कर शिक्षक करेंगे बोर्ड पेपर की कॉपियां चेक

By

Published : Apr 30, 2020, 5:45 PM IST

Updated : May 1, 2020, 11:08 AM IST

कांकेर: कोरोना वायरस की वजह से इस साल बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के लिए भी छात्र-छात्राओं को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. बोर्ड परीक्षा के कुछ पेपर लॉकडाउन के वजह से होने शेष हैं. जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है उनके पेपर चेक होने शुरू हो गए हैं. 21 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की जांच शुरू की गई है. लॉकडाउन के कारण कॉपियां नहीं पहुंच सकी थी जिसके कारण कॉपियां देर से चेक हो रही हैं.

घर बैठ कर शिक्षक करेंगे बोर्ड पेपर की कॉपियां चेक

ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड परीक्षा के पेपर की जांच शिक्षक अपने घरों में करेंगे. इसके पहले तक दसवीं, बारहवीं के पेपर की जांच कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन केंद्रों में की जाती रही है. लेकिन इस बार कोरोना के कहर के कारण बोर्ड की कॉपियां शिक्षकों के घरों तक पहुंचाई जा रही हैं. मूल्यांकन केंद्र से शिक्षकों के घर तक वाहन में सुरक्षा के बीच कॉपियां पहुंचाई जा रही है.

300 से अधिक शिक्षक जांच रहे कॉपियां

दसवीं, बारहवीं बोर्ड की कॉपियां जांचने इस बार 300 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो घरों से ही कॉपियां जांच रहे हैं. मूल्याकंन प्रभारी सविता पोया ने बताया कि पूर्व में जो शिक्षक बोर्ड की कॉपियां जांच चुके हैं, उनकी लिस्ट तैयार कर उनसे संपर्क किया गया और उनके घरों तक कॉपियां पहुंचाई गई हैं.

95 हजार कॉपियां चेक होने पहुंची

दसवीं, बारहवीं बोर्ड की 95 हजार कॉपियां अब तक जांच के लिये पहुंची है. जिसमें दसवीं की 67 हजार 224 और बारहवीं की 27 हजार 778 कॉपियां शामिल हैं.

Last Updated : May 1, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details