कांकेर: भारतीय जनता पार्टी के लिए राहत की खबर है.बागी नेता सुमित्रा मारकोले ने नामाकंन वापस ले लिया है. सुमित्रा मारकोले ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना लक्ष्य है. मारकोले ने कहा कि मोदी को पीएम बनाने के लिए उन्होंने नामांकन वापस लिया और अब प्रत्याशी मोहन मंडावी के लिए प्रचार करेंगी.
BJP की बागी नेता सुमित्रा मारकोले ने नामांकन वापस लिया
सुमित्रा नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रही थीं. उन्होंने नामांकन वापस ले लिया है.
सुमित्रा मारकोले
25 मार्च कोटिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने भी पार्टी से बगावत करते हुए नॉमिनेशन फाइल कर दिया था.बीजेपी नेता सुमित्रा ने भाजपा आलाकमान पर जमीनी कार्यकर्तओं की अनदेखी करने आरोप लगाया थाऔर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही थी.
सुमित्रा ने आरोप लगाया था कि भाजपा आलाकमान के द्वारा जमीनी रूप से सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे लोगों को दरकिनार कर ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया है, जिसने कभी पार्टी का झंडा तक नहीं उठाया.